इंदौर. मेरे हुजरे में नहीं और कहीं पे रख दो… आसमां लाए हो, ले आओ जमीं पे रख दो… ये शायरी देश के ख्यात शायर और गीतकार राहत इंदौरी की है, जिसे बोलकर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट की शुरुआत की…
पंजाबी हाई नोट म्यूजिक के साथ देश के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ मंच पर उतरे तो यूथ के चेहरे उत्साह से खिल उठे। उनकी आवाज के दीवाने उनकी एक झलक पाने और मधुर आवाज सुनने शहर ही नहीं प्रदेश के अन्य शहरों से भी पहुंचे।
रविवार की शाम शहर के लिए बहुत ही खास रही। लंबे ट्रैफिक जाम से निकलने की जद्दोजहद या लगभग एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ा हो, कोई इसकी कोई फिक्र नहीं। हर दिल में दिलजीत की आवाज सुनने और उन्हें लाइव देखने का उत्साह था। लाइव म्यूजिक कंसर्ट समय से लगभग 1 घंटा देरी से शुरू हुआ, लेकिन यह देरी भी दर्शकों के जोश को कम नहीं कर पाई। शहर में आयोजित दिलजीत दोसांझ के लाइव म्यूजिक कंसर्ट की शुरुआत पंजाबी गीतों से हुई।
पहले गीत के बाद उन्होंने दर्शकों का अभिवादन कर कहा, अब समय बदल गया है। पहले विदेशी सिंगरों के शो के टिकट ब्लैक में सेल होते थे, अब देशी सिंगरों के भी हो रहे हैं। ये तो लोकल फॉर वोकल हुआ।एलेक्सा प्ले दिलजीत न्यू डांस सॉन्ग के साथ दिलजीत ने चकमक के करिए… गाने पर दर्शकों को उत्साह से भर दिया। उन्होंने एक के बाद एक पंजाबी गानों को सुनाकर माहौल को ऊर्जा से भर दिया।
होटल के टॉप फ्लोर से ही मजा आ जाता : इतनी भीड़ में आने का मजा ही अलग है, लेकिन होटल का टॉप फ्लोर से भी इंजॉय करने में मजा आ जाता। कोई बात नहीं, पास से देखेंगे।
2 किलोमीटर चलने में भी उत्साह : लाइव म्यूजिक कंसर्ट के पहुंचे बच्चे और यूथ में लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलने में भी उत्साह नजर आया। चेहरों पर थकान नहीं, सिर्फ मुस्कान ही बिखरी रही।
इन गीतों की दी प्रस्तुति
डू यू नो…, खुदा गवाह…, दिल तो तेरे लिए…, सूट पटियाला… कुर्ती तेरी ब्लैक…, लव या लव… आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।