5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

निगम परिषद सम्मेलन के दौरान पक्ष-विपक्ष में वार-पलटवार

– करीब 4 घंटे चला सम्मेलन, डॉ. आंबेडकर के अपमान के आरोपों पर जमकर हुआ हंगामा इंदौर. नगर निगम का परिषद सम्मेलन मंगलवार को हुआ। इसमें शहर विकास के 26 प्रस्ताव पास हुए। कुछ प्रस्तावों पर विपक्ष ने आपत्ति ली, लेकिन बहुमत के आधार पर वे सभी प्रस्ताव पास हुए, जो एमआइसी बैठक के बाद […]

Google source verification

– करीब 4 घंटे चला सम्मेलन, डॉ. आंबेडकर के अपमान के आरोपों पर जमकर हुआ हंगामा

इंदौर. नगर निगम का परिषद सम्मेलन मंगलवार को हुआ। इसमें शहर विकास के 26 प्रस्ताव पास हुए। कुछ प्रस्तावों पर विपक्ष ने आपत्ति ली, लेकिन बहुमत के आधार पर वे सभी प्रस्ताव पास हुए, जो एमआइसी बैठक के बाद परिषद में रखे गए थे। सम्मेलन के दौरान देश के बड़े नेताओं का जिक्र करते हुए नारेबाजी चलती रही। एक-दूसरे पर भी टिप्पणी की गई। पहली बार सम्मेलन की शुरुआत डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई।

सम्मेलन में डॉ. आंबेडकर के अपमान के आरोपों पर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के बीच तीखी नारेबाजी हुई। भाजपा पार्षदों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पटवारी की वह तस्वीर दिखाई, जिसमें वे पैरों पर आंबेडकर की उलटी तस्वीर रखकर कुछ लिखते नजर आ रहे हैं। पार्षद नारेबाजी करते हुए सभापति की आसंदी तक पहुंचे। निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की कुर्सी के सामने भी जीतू पटवारी माफी मांगे के नारे लगाए। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने भी नारेबाजी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। सम्मेलन शुरू होते ही दोनों पक्षों की तरफ से कुछ देर तक नारेबाजी की गई।