8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

जाम से बेहाल इंदौर…. देखें वीडियो…

पाटनीपुरा चौराहे से भमौरी तक डेढ़ घंटे लगा रहा जाम, ट्रैफिक पुलिस रही नदारद इंदौर, शहर में पीक ऑवर में कई मार्ग ऐसे है जहां से वाहन चालकों को निकलने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि मार्ग पर कोई धार्मिक आयोजन या फिर कोई वीआईपी मूवमेंट हो तो जाम की […]

Google source verification

पाटनीपुरा चौराहे से भमौरी तक डेढ़ घंटे लगा रहा जाम, ट्रैफिक पुलिस रही नदारद

इंदौर, शहर में पीक ऑवर में कई मार्ग ऐसे है जहां से वाहन चालकों को निकलने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि मार्ग पर कोई धार्मिक आयोजन या फिर कोई वीआईपी मूवमेंट हो तो जाम की स्थिति निर्मित होना लाजमी है। ऐसा ही कुछ दश्य मंगलवार रात को भमौरी से लेकर पाटनीपुरा चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर देखने को मिला। इस बीच मार्ग पर धार्मिक आयोजन के तहत चल समारोह भी निकला। व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस को मोर्चा संभालना था। लेकिन वहां कोई नहीं आया। पहले तो मार्ग पर ट्रैफिक रेंगता नजर आया। फिर अचानक सभी वाहनों के पहिए कॉफी देर के लिए थम गए। आस्था टॉकिज चौराहे पर कई वाहन आमने सामने हो गए। इस वजह से पाटनीपुरा चौराहे से लेकर भमौरी के बीच वाहन की कतार लगी रही। मार्ग पर बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने स्थानीय लोग आगे आए। उन्होंने किसी तरह मार्ग से जुड़ी गलियों में छोटे वाहनों को डायवर्ट करने का प्रयास किया। लेकिन बड़े वाहन कॉफी देर तक फंसे रहे। कई लोग बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को देख नाराज हुए। करीब डेढ घंटे मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। बताया जा रहा है जिस समय जाम लगा उस समय शहर में वीआईपी मूवमेंट था।