प्रवेशोत्सव का आयोजन
सरकारी विद्यालय में नवाचार, आ रहे बेहतरीन परिणाम-महेचा
बाड़मेर। शहर के विद्यालयों में मंगलवार को नव प्रवेशोत्सव मनाया गया। शहर के स्टेशन रोड़ स्थित पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में नवप्रवेशोत्सव कार्यक्रम प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा के सानिध्य में आयोजित हुआ।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में नवप्रवेश बच्चे, अभिभावक व शिक्षक मौजूद रहे। प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा ने नन्हे मुन्ने बच्चों को पहले तिलक लगा। फिर माला पहनाई और मुंह मीठा करवाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एसडीएमसी सदस्य पुरुषोत्तम खत्री, कमल सिंह एवं प्रधानाचार्य मोतीलाल जांगिड मौजूद रहे ।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, सरकारी विद्यालयों में कई नवाचार किए जा रहे हैं बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। प्रधानाचार्य मोती लाल जांगिड ने अभिभावकों से आग्रह किया कि सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करावें।
कार्यक्रम में पुखराज शर्मा, बलदेव सारण, धर्मपाल जाखड़, गोपाल सिंह, सुरेश कुमार भील, सरिता चौधरी, प्रेमलता, सवाईसिंह राजपुरोहित, कैलाश सिंह, चंद्रकांता, नेहा चौधरी, पंकज चौधरी, महेंद्र सिंह, करनाराम सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।