12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

भीलवाड़ा में कान्हा की कला कृतियां मोह रही मन

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्रामीण हाट, भीलवाड़ा की कला दीर्घा में संस्कार भारती भीलवाड़ा द्वारा आयोजित श्री कृष्ण के जीवन आधारित तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी कलां प्रेमियों को खास आक​र्षित कर रही है। यहां रविवार सुबह से भीड़ है।

Google source verification

भीलवाड़ा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी   के अवसर पर ग्रामीण हाट, भीलवाड़ा की कला दीर्घा में संस्कार भारती भीलवाड़ा द्वारा आयोजित श्री कृष्ण के जीवन आधारित  तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी कलां प्रेमियों को खास आक​र्षित कर रही है। यहां रविवार सुबह से भीड़ है।

प्रदर्शनी में भीलवाड़ा के 60 से अधिक ख्यातनाम कलाकारों ने अपनी कूची और  रंग से चित्रकला की विविध शैली में कृष्ण के जीवन के विभिन्न पक्षों की तकरीबन 100 पेन्टिग्स को कैनवास पर उतारा  है। भीलवाड़ा में प्रथम बार किया गया यह अनूठा प्रयास हम सभी रोमांचित करता है एवं श्री कृष्ण को समझने की तरफ प्रेरित करता है।

संस्कार भारती द्वारा आयोजित इस कला प्रदर्शनी में विभिन्न माध्यमों के चित्र प्रदर्शित है,जिनमें पिछवाई , मिनियेचर, फड़ के साथ समसामयिक और आधुनिक कला का अद्भुत मिश्रण है। जिनमें कल्याण जोशी की चौपड़, सौरभ भट्ट की मधुर लीला , हितहरी वैष्णव की ग्वाल , रामेश्वर जीनगर की मयुरपंख, केजी कदम की कृष्ण, बबीता बंसल की दशावतार, आर्यवीर सेन की बालकृष्ण, महेश विश्नोई की गोवर्धन लीला,  कनिका गुप्ता , हर्ष जोशी , राहुल सिंह , सौरभ सोनी , रिया छापरवाल, दक्ष जोशी , देव सोनी , के साथ कई कलाकारो और कला के छात्र छात्राऔ की कलाकृतियां प्रदर्शित है।

इस प्रदर्शनी को देखने कई कलाप्रमियों का तांता लगा रहा। संस्कार भारती के विजयपाल वर्मा ने बताया कि रविवार सायं नाट्यकर्मी चित्रकार विश्वास पत्रिया द्वारा एकल नाट्य प्रस्तुति और  जन्माष्टमी के दिन सायं सुप्रसिद्ध गायक हरीश पंवार कृष्ण के भजन की शास्त्रीय प्रस्तुति देगें जिसके साथ लाईव कृष्ण चित्र का प्रदर्शन भी होगा।

संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष कल्याण जोशी ने बताया कि इस अलौकिक “श्री कृष्णा चित्रावली” का शुभारंभ महंत महामंडलेश्वर हंसराम ने शनिवार को किया । उन्होंने कलाकारों, दर्शकों को उद्बोधित करते हुए कहा की कृष्ण 16 कलाओं से परिपूर्ण पूर्ण अवतार है, कला के माध्यम से उनको अभिव्यक्त कर उनको ही समर्पित कर देना कृष्ण की पावन भक्ति ही है।