7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

मां काली: कोलकाता में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा, विसर्जन देखें

कोलकाता और हावड़ा शहर में रविवार को काली की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान जगह-जगह गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान यातायात व्यवस्था भी बाधित हुई। हर जगह पुलिस मौजूद रही ताकि आम जनता को किसी तरह की असुविधा न हो।

Google source verification

कोलकाता और हावड़ा शहर में रविवार को काली की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान जगह-जगह गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान यातायात व्यवस्था भी बाधित हुई। हर जगह पुलिस मौजूद रही ताकि आम जनता को किसी तरह की असुविधा न हो। उत्तर कोलकाता और उत्तर हावड़ा में विसर्जन के दौरान महिलाओं को भी गंगा घाट जाते देखा गया। इसके अलावा हरदत्त चमडिय़ा रोड नवयुवक दल की ओर से विसर्जन धूमधाम से किया गया। हावड़ा एसी मार्केट के हरदत्त चमडिय़ा रोड से शोभायात्रा निकाली गई। विसर्जन की अंतिम तिथि रविवार थी। सभी पूजा कमेटियों को इस बारे में अवगत करा दिया गया था। शोभा यात्रा के दौरान लोगों ने जमकर एक-दूसरे को गुलाल लगाए और डीजे की धुन पर नृत्य किया। उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी क्षेत्र में सदियों पुरानी बड़ो मां काली की प्रतिमा के विसर्जन देखने काफी संख्या में लोगों के मौजूद रहने को लेकर इस वर्ष पुलिस की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त आलोक राजोरिया ने कहा कि इस वर्ष एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी विसर्जन समारोह में मौजूद थे।