– बंगाली चौराह और केसर बाग रोड़ पर भी यही स्थिति, पीक ऑवर्स में लग रहा जाम
इंदौर। विकास कार्य के नाम पर खोदे गए नाले अब दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं। राऊ बायपास पर अंधेरे में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। वहीं बंगाली चौराहा और केसर बाग रोड़ पर यही स्थिति है। पीक ओवर्स में जाम लगने की वजह बन रही है। जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाज़ा जनता को उठाना पड़ रहा है। बीते कुछ दिनों से शहर में निर्माण कार्यों के कारण हादसे और ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
मंगलवार को भी बंगाली चौराहे की मुख्य सड़क और केसर बाग रोड़ पर नगर निगम के निर्माण कार्य के कारण दिनभर जाम की स्थिति निर्मित होती रही। इतना ही नहीं, जिम्मेदारों ने सड़क के किनारे नाला खोदने के बाद उसका मलबा सड़क पर ही फैलने के लिए छोड़ दिया है। इससे जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही हाल राऊ बायपास का हो गया है। यहां सड़क किनारे नाला खुदा होने के कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। लापरवाही का आलम यह है कि, इसे रोकने के लिए कोई संकेतक या बैरिकेड्स तक नहीं लगाए गए है।
कई बार शिकायत, सुनवाई नहीं
कई दिनों से मुख्य सड़क पर काम चल रहा है। ठेकेदार की लापरवाही के कारण नाला खोदने के कारण निकाला गया मलबा सड़क पर ऐसे ही छोड़ दिया गया है। मुख्य सड़क होने से ट्रैफिक धीमा चल रहा है। बंगाली चौराहे पर दिन के समय में जाम की स्थिति बन रही है।
कार दुर्घटना की शिकायत आई
राऊ बायपास पर दो दिन पहले कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। उसकी शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि, वह भोपाल से धार जा रहा था। तभी पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उन्हें मामूली चोट आई है। कार में अत्यधिक नुकसान हुआ है। अन्य कोई वाहन दुर्घटना की शिकायत नहीं मिली है।
– टीआई, राजपाल सिंह राठौर
पूरे शहर में चल रहे निर्माण कार्य
बीते दिनों बैठक में नगर निगम और आईडीए को मुख्य सड़को पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण हो रही ट्रैफिक की समस्या और हादसों को लेकर चर्चा की गई थी। उनका कहना है कि, बारिश के कारण काम प्रभावित हो रहे है। यह बात सही है, पूरे शहर में निर्माणकार्य के कारण ट्रैफिक जाम की परेशानी आ रही है। कई जगह इसके कारण ट्रैफिक धीमा चल रहा है।
– डीसीपी ट्रैफिक, अरविंद तिवारी