5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

ज्योतिष नगरी कारोई के पंडित नाथू लाल व्यास नहीं रहे

देश एवं विदेश के जाने माने भृगुसंहिता ज्योतिषाचार्य पंडित नाथू लाल व्यास (95) का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वह लम्बे समय से बीमार थे।

Google source verification

भीलवाड़ा. देश एवं विदेश के जाने माने भृगुसंहिता ज्योतिषाचार्य पंडित नाथू लाल व्यास (95) का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वह लम्बे समय से बीमार थे।

उनका अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर पैतृक गांव कारोई में हुआ । मुखाग्नि दत्तक पुत्र भैरूलाल ने दी। दावा हैकि प्रतिभा पाटिल जब राजस्थान की राज्यपाल रहीं थीं, तब वह कारोई गांव में पंडित नाथूलाल व्यास के घर पहुंची थी. इस दौरान पंडित व्यास ने उनको देश में सर्वोच्च पद प्राप्त होने की भविष्यवाणी की थी।

पाटिल ने राष्ट्रपति का पद भार ग्रहण किया, उस वक्त समारोह में पंडित व्यास भी मौजूद थे। पंडित नाथूलाल से मिलने राजनीतिक, औद्योगिक, फिल्म जगत तथा सामाजिक संगठन से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां मिलने कारोई आए थे, उनकी कई भविष्यवाणी चुनाव को लेकर सटीक साबित हुई है। भीलवाड़ा के कारोई गांव को दुनिया में ज्योतिष नगरी के नाम से पहचान दिलाने में उनका अहम योगदान रहा।

पंडित नाथूलाल व्यास के निधन को पंडित ओमप्रकाश व्यास, गोपाल व्यास एवं गोपाल उपाध्याय आदि ने ज्योतिष जगत के लिए अपूर​णिय क्षति बताया।