बाड़मेर। रामनवमी का पर्व रविवार को जिलेभर में मनाने की तैयारियां चरम पर है। बाड़मेर शहर में पताकाएं चहूंओर लगी है। विश्व हिन्दू परिषद सहित सभी संगठनों के कार्यकर्ता रामनवमी की शोभायात्रा की तैयारियों में जुटे है। शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। शहर में निकलने वाली शोभायात्रा में रविवार को शहर को राममय होगा।
बाड़मेर मुख्यालय पर श्री रामनवमी महोत्सव समिति की ओर से भगवान श्रीराम के महोत्सव पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन रविवार को सुबह 9 बजे हाई स्कूल मैदान से शुरू होगी। शोभायात्रा प्रमुख किशोर भार्गव ने बताया कि श्रीराम नवमी महोत्सव को लेकर शहर को भगवामय करने का काम बजरंग दल के कार्यकताओं ने शोभायात्रा मार्ग पर केसरिया पतका और ध्वज लगाने का काम पूरा कर दिया है। शोभायात्रा संयोजक जगदीश खत्री ने बताया कि शोभायात्रा में संत सानिध्य चौहटन मठ के मठाधीश महंत जगदीश पूरी, महंत जगरामपुरी, महंत शम्भूनाथ सैलानी, महंत प्रतापपुरी, महंत नारायण पूरी, महंत खुशालगिरी, महंत प्रवीण पूरी, महंत परमानंद, महंत सियारामदास, सुखराम, साध्वी सत्यसिद्धा, साध्वी अनुश्रीया का सानिध्य मिलेगा। इसी के तहत कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी बालाराम गोदारा उतरलाई, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रामसिंह बोथिया, स्वागताध्यक्ष शिक्षाविद एवं समाजसेवी कमलसिंह राणीगांव, अधिशाषी अभियंता जयरामदास मेघवाल, समाजसेवी किशोरसिंह कानोड़ व विहिप प्रांत संगठन मंत्री राजेश भाई,विहिप प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी, विहिप विभाग मंत्री देरामाराम विश्रोई मौजूद रहेंगे।
समिति के रमेशसिंह इन्दा ने बताया कि भगवान श्री राम की शोभायात्रा हाई स्कूल से सुबह 9 बजे प्रारम्भ होकर लक्ष्मी पूरा,विश्वकर्मा सर्किल, तनसिंह सर्किल, सरदार पटेल मार्ग, स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल, सुभाष चौक, हमीरपुरा, प्रतापजी की प्रोल, पीपली चौक, जवाहर चौक, से लेकर पुन: हाईस्कूल पर समापन किया जाएगा। विहिप प्रचार-प्रसार प्रमुख खेमीचन्द सोलंकी ने बताया कि श्री रामनवमी महोत्सव की पूर्व संध्या पर विशाल वाहन रैली निकाली गई। जिसमें विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सऊ, जिला सह मंत्री अरुण सिंह, जिला संयोजक रमेश माकड़ समेत कई जने मौजूद रहे।