– हाजिरी देने के दौरान बदमाशों ने की हिमाकत, पुलिस ने दर्ज किया केसइंदौर. शहर में बदमाशों पर पुलिस की सख्ती का असर कितना है, इस बात से साबित हो रहा है कि बदमाश अपराध के लिए हाजिर होने के बाद थाना परिसर से बेसबाॅल के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। बदमाशों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों पर केस दर्ज करने का फरमान जारी कर दिया और जेल भेज दिया। इस बीच आरोपियों का एक ओर वीडियो पुलिस ने जारी किया, जिसमें बदमाश कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं।
पुलिस ने जेल भेजा
– हाजिरी देने के दौरान बदमाशों ने की हिमाकत, पुलिस ने दर्ज किया केस
इंदौर. शहर में बदमाशों पर पुलिस की सख्ती का असर कितना है, इस बात से साबित हो रहा है कि बदमाश अपराध के लिए हाजिर होने के बाद थाना परिसर से बेसबाॅल के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। बदमाशों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों पर केस दर्ज करने का फरमान जारी कर दिया और जेल भेज दिया। इस बीच आरोपियों का एक ओर वीडियो पुलिस ने जारी किया, जिसमें बदमाश कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं।
घटना 2 अगस्त 2024 की बताई जा रही है। फरियादी अनिल पिता बाबूलाल कलावत निवासी लाहिया कालोनी की रिपोर्ट पर हीरानगर पुलिस ने एसटीएससी सहित विभिन्न धारा में आरोपी रवि प्रजापत (34) निवासी भाग्यलक्ष्मी कॉलोनी और सुमित गुर्जर (23) निवासी न्यू हीरा नगर के खिलाफ केस दर्ज किया था। मामले में विवेचना के दौरान आरोपी स्वयं अपराध में प्रयुक्त बेसबॉल का डंडा लेकर थाने पर उपस्थित हो गए। इस दौरान आरोपियों ने थाना परिसर में प्रवेश के दौरान उसी बेसबाॅल के डंडे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद पुलिस की सोशल मीडिया पर किरकिरी होने लगी। अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए। इस पर पुलिस ने दोनों पर एक और मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों का माफी मांगता वीडियो भी जारी किया है।
कांग्रेस नेता का ड्राइवर
अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि, आरोपी रवि कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे का ड्राइवर है। उसे मारपीट करने के मामले में थाने पर बेसबाल लेकर पेश होना था। इस दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायलर कर दिया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।