3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

भीलवाड़ा में पाई के ग्रैंड फिनाले में हुनरमंदों ने बिखेरा जलवा

भीलवाड़ा में पाई के ग्रैंड फिनाले में हुनरमंदों ने बिखेरा जलवा भीलवाड़ा। राजस्थान पत्रिका के शैक्षिक प्रकोष्ठ पत्रिका इन एजुकेशन [पाई] के समर कैंप में प्रतिभागियों के उभरे हुनर ने शनिवार रात भीलवाड़ा नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में समां बांध दिया। गीत, संगीत व नृत्य की धमाल के बीच एक से बढ़कर एक लाजवाब प्रस्तुति ने शाम को यादगार बनाया। मौका था पाई के समर कैंप-2025 के समापन ग्रैंड फिनाले का।

Google source verification

भीलवाड़ा। राजस्थान पत्रिका के शैक्षिक प्रकोष्ठ पत्रिका इन एजुकेशन [पाई] के समर कैंप में प्रतिभागियों के उभरे हुनर ने शनिवार रात भीलवाड़ा नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में समां बांध दिया। गीत, संगीत व नृत्य की धमाल के बीच एक से बढ़कर एक लाजवाब प्रस्तुति ने शाम को यादगार बनाया। मौका था पाई के समर कैंप-2025 के समापन ग्रैंड फिनाले का।

नन्हें-मुन्नों से लेकर युवाओं के हुनर का जलवा मंच पर बिखरा तो अभिभावकों में अपने लाड़लों की उभरती प्रतिभाओं को मोबाइल में कैद करने की होड रही। अतिथियों ने भी प्रतिभागियों का तालियों की गड़गडाहड के साथ हौंसला अफजाई की। समारोह की शुरुआत रात आठ बजे अतिथि नगर निगम महापौर राकेश पाठक व आयुक्त हेमाराम चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। पंडित अशोक व्यास ने मंत्रोच्चार किया। इसके बाद प्रतिभागियों के प्रस्तुति देने का सिलसिला शुरू हुआ, जो रात ग्यारह बजे थमा। समारोह से पूर्व अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

रैंप पर रहा आधुनिक व रजवाड़ी परिधान का संगम

आधुनिक परिधान व रजवाड़ी आन-बान-शान के बीच बच्चों से लेकर युवाओं ने रैंप पर सधे कदमों से जलवा बिखेरा। घूमर नृत्य ने राजस्थानी संस्कृति की झलक पेश की। वेस्टर्न डांस ने अतिथियों व दर्शकों का दिल जीता। हिप-हॉप डांस, गिटार वादन, वेस्टर्न व बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति खास रही। जूडो के माध्यम से आत्मरक्षा के गुर दिखाए। समर कैंप के दौरान प्रतिभोगियों ने क्या सीखा, इसकी झलक भी दिखाई। बच्चों ने एंकरिंग के जरिए मन मोहा। संस्कृति, राजस्थानी, वेस्टर्न एवं आधुनिकता की झलक मंच पर नजर आई।