गर्मी की भीषण तपिश में जब इंसानों के साथ-साथ पक्षी भी जल संकट से जूझ रहे हैं, ऐसे समय में अहमदाबाद रेल मंडल ने एक संवेदनशील और अनुकरणीय पहल की है। अहमदाबाद मंडल रेल प्रशासन ने स्वैच्छिक संगठन राजयश और सेव अर्थ के सहयोग से डीआरएम कार्यालय में रेल कर्मचारियों को मिट्टी के जलकुंड वितरित किए, ताकि वे अपने घरों और कार्यस्थलों पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक मंजू मीणा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सिद्धार्थ, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता अंशुल बंसल, विकास गढ़वाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनु त्यागी उपस्थित रहे। इसमें जे.सी. बैंक के निदेशक संजय सूर्यबली एवं उनकी टीम का भी योगदान रहा।