20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

No video available

नगरपालिका के डंपिंग यार्ड निर्माण को लेकर ग्रामीण नाराज

नपा राजगढ़ की ओर से अलेई ग्राम पंचायत के नारायणपुर गांव की सीमा पर स्थिति निठारे वाले हनुमान जी मंदिर के पास डंपिंग यार्ड के निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गया है। शुक्रवार को मुनपुर, नारायणपुर, जिरावली के ग्रामीणों की ओर से विरोध दर्ज कराने को एक बैठक की।

Google source verification

अलवर/ कोठीनारायणपुर (राजगढ़). नपा राजगढ़ की ओर से अलेई ग्राम पंचायत के नारायणपुर गांव की सीमा पर स्थिति निठारे वाले हनुमान जी मंदिर के पास डंपिंग यार्ड के निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गया है। शुक्रवार को मुनपुर, नारायणपुर, जिरावली के ग्रामीणों की ओर से विरोध दर्ज कराने को एक बैठक की।

https://www.patrika.com/news-bulletin/sensation-due-to-finding-a-dead-body-in-a-pond-18720355

ग्राम पंचायत अलेई के सरपंच राजेश मीना ने बताया की नपा की और से बिना कोई सूचना दिए पंचायत क्षेत्र के मध्य स्थिति नारायणपुर मुनपुर गांव के बीच मंदिर प्रांगण के नजदीक डंपिंग यार्ड का निर्माण किया जा रहा है, जो गलत है। जिस जगह निर्माण किया जा रहा वो बिल्कुल मंदिर प्रांगण के नजदीक है। साथ ही गांवों का जल भराव क्षेत्र है। गांवों के पशुपालक यहां अक्सर अपने पशुओं को घास चराने लेकर आते है। डंपिंग यार्ड बनने के बाद यहां की स्थिति खराब हो जाएगी। गांव में अधिकतर बुजुर्ग यहां मंदिर में आते है। जो की दमे की बीमारी से ग्रसित है। सरपंच व ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यहां डंपिंग यार्ड का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में जयप्रताप सिंह, अजीत सिंह, अमित सिंह, सुरेश कुमार, भवानी सिंह, ग्राम विकाश अधिकारी विनीता शर्मा, तरुण शर्मा, महावीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।