No video available
कोठीनारायणपुर (राजगढ़). थाना क्षेत्र के ग्राम ढिगावडा में जोहड़ में एक व्यक्ति का शव मिलने से आस-पास के लोगों में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर डीएसपी मनीषा मीना मय जाब्ते के मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवाकर सीएचसी राजगढ़ की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि शव करीब सात- आठ दिन पुराना है। जहां शव को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकलवा राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में पहुंचाया। ग्रामीणों से घटना के बारे मे जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार शव करीब 7-8 दिन पुराना है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। परिजनों के मिलने के बाद शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।