नोएडा। सड़क हादसे दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। बीती रात भी नोएडा के सेक्टर-85 में एक ऐसा ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें रेडियो मिर्ची की ग्रुप मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा देर रात1.30 बजे हुआ। मृतका 26 वर्षीय तान्या खन्ना रेडियो मिर्ची की ग्रुप मैनेजर(सेल्स) थी।