6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : इस हाइवे पर ब्लैक स्पॉट 29 से घटकर 10 रह गए, फिर भी कम नहीं हो रहे मौतों के आंकड़े

- हर साल हाइवे पर जाती है 240 से अधिक जानें

Google source verification

पाली

image

Chenraj Bhati

Apr 24, 2023

-चैनराज भाटी
Accident Black Spot in Pali Rajasthan : पाली। पाली के चारों ओर फोरलेन व मेगा हाइवे होने के बावजूद सड़क हादसे नहीं रुक रहे है। हाइवे पर सरपट वाहन दौड़ रहे हैं, ऐसे में होने वाले सड़क हादसों में मौतों का सिलसिला भी नहीं रुक रहा है। पाली में ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन, बर-जोधपुर फोरलेन, जोधपुर-पाली फोरलेन, इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक मेगा हाइवे है। यहां 29 से अधिक एक्सीडेंट जोन ब्लैक स्पॉट थे, जिन्हें कम कर अब दस कर दिया है। बावजूद इसके हादसों में कमी नहीं आ रही है। अब इन ब्लैक स्पाॅट पर सड़क हादसे रोकने में पुलिस व परिवहन विभाग सख्ती बरतेगा। पाली में हर साल 240 अधिक मौतें सड़क हादसों में होती है। इस साल अब तक चालीस से अधिक जानें जा चुकी है। पाली में फोरलेन बनने के बाद ब्लैक स्पॉट आधे भी नहीं रहे, लेकिन हादसों में मौतों के आंकड़ों में खास कमी नहीं आई। पाली में सबसे अधिक ब्लैक स्पॉट सोजत सिटी थाना क्षेत्र में है। इसके बाद गुड़ा एन्दला, सांडेराव व सुमेरपुर थाना क्षेत्र में है।

पाली में अब यहां है खतरनाक ब्लैक स्पॉट
सोजत सिटी- नागाबेरी से दांतिया बालाजी सोजत सिटी
सोजत सिटी- बागावास ओवरब्रिज से नूरशाह बाबा दरगाह तक
सोजत सिटी- इच्छापूर्ण बालाजी से मोड़ भट्टा
सोजत सिटी- मोड़ भट्टा से सुकड़ी नदी
सांडेराव- केनपुरा पुल
सांडेराव- सिंदरू से खिंदारा मोड़
गुड़ा एन्दला- सरहद बालराई
गुड़ा एन्दला- सरहद गुंदोज
सुमेरपुर- जाखानगर बाइपास
सुमेरपुर- नेतरा

हाइवे पर अब भी यह समस्याएं
अवैध कट: हाइवे बनने के बावजूद होटल, ढाबों, पेट्रोल पंप पर मनमर्जी से कट दे दिए है, इनकी वजह से हादसे हो रहे हैं।
टोल नाकों से नहीं हटे शराब ठेके- गत दिनों यातायात कमेटी की बैठक में निर्णय किया था कि टोलनाकों के पास स्थित शराब ठेके हटाए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते है, इससे भी हादसे हो रहे हैं।
बेसहारा मवेशी: हाइवे के निकटवर्ती गांवों में बेसहारा मवेशी हाइवे पर आ जाते हैं। इस कारण अधिक हादसे होते है। इन्हें हटाने में पुलिस, प्रशासन, टोल कम्पनियां व परिवहन विभाग नाकाम साबित हुआ है।

ब्लैक स्पॉट पर समझाइश के साथ सख्ती
पाली जिले में हाइवे पर दस ब्लैक स्पॉट है, यहां समझाइश के साथ सख्ती बरती जाएगी, ताकि हादसे कम हो और मौत के आंकड़ें में भी कमी लाई जा सके। इसको लेकर रूपरेखा बनाई है। – प्रकाश सिंह राठौड़, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, परिवहन विभाग, पाली।

पाली में सड़क हादसों में मौतों का आंकड़ा
वर्ष- मौत
2017- 436
2018- 357
2019- 378
2020 -377
2021 -317
2022-245