पाली/सोजत। पाली पुलिस लगातार अफीम व डोडा पोस्त तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बगड़ी नगर थाना पुलिस ने लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों से चार सौ सत्तर ग्राम अफीम का दूध बरामद किया। आरोपियों से तीन लाख उनपचास हजार दो सौ पचास रुपए भी बरामद किए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी प्रकार कोतवाली पुलिस ने भी डोडा पोस्त बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया है।
मोटरसाइकिल पर ले जा रहे थे अफीम का दूध, गिरफ्तार
बगड़ी नगर थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि बेरा आमलिया सरहद में नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल को रुकवाया। मोटरसाइकिल सवार पाटवा जैतारण निवासी नेमाराम (५५) पुत्र भालुराम गुर्जर व बेरा आमलिया बगड़ी निवासी टीकमराम (65) पुत्र कुनाराम सीरवी की तलाशी ली तो उनसे चार सौ सत्तर ग्राम अफीम का दूध बरामद किया। मोटरसाइकिल जब्त की। उनसे पूछताछ जारी है। एक दिन पहले भी बगड़ी नगर थाना पुलिस ने अफीम का दूध बरामद करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया था।
पाली में बेच रहा था डोडा पोस्त, खेप बरामद, आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली थानाधिकारी रविंद्र सिंह खिंची ने बताया कि पाली शहर के कृष्णा नगर में एक जना डोडा पोस्त रखकर बेचने की जानकारी मिली, इस पर पुलिस ने उसके मकान पर दबिश दी। पुलिस ने नारायणसिंह पुत्र सुगन सिंह राजपूत निवासी काणदरा हाल सेन्चूरियन गार्डन रोड कृष्णा नगर पाली शहर को गिरफ्तार किया। उसके मकान चार किलो पन्द्रह ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। उससे पूछताछ जारी है।