बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग से सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि 5 जुलाई को हमने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और उनके सामने अपने सवाल रखे थे. चिंता की बात यह है कि अभी तक हमें चुनाव आयोग से कोई स्पष्टता नहीं मिली है. आप सभी जानते हैं कि बिहार चुनाव आयोग केवल डाकघर की तरह काम करता है और उसे जवाब देने का कोई अधिकार नहीं है. कल चुनाव आयोग ने तीन अलग-अलग निर्देश जारी किए. इससे साबित होता है कि वह भ्रमित है