8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

गोदाम प्रबंधक को गिरफ्तार करना पर्याप्त नहीं, इसके पीछे जो लोग हैं उन्हें भी गिरफ्तार करें

पूर्व मंत्री शंकर पाटिल मुनेनकोप्प ने मांग की है कि अन्निगेरी शहर के सरकारी गोदाम में करोड़ों रुपए के चने की चोरी के मामले में प्रबंधक अशोक मुशन्ननवर को गिरफ्तार करना पर्याप्त नहीं है, इसमें शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए।

Google source verification

पूर्व मंत्री शंकर पाटिल मुनेनकोप्प ने की मांग

हुब्बल्ली. पूर्व मंत्री शंकर पाटिल मुनेनकोप्प ने मांग की है कि अन्निगेरी शहर के सरकारी गोदाम में करोड़ों रुपए के चने की चोरी के मामले में प्रबंधक अशोक मुशन्ननवर को गिरफ्तार करना पर्याप्त नहीं है, इसमें शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए।

शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुनेनकोप्प ने कहा कि किसानों की ओर से अपने भरण-पोषण के लिए रखे गए 4150 बोरे चोरी हुए हैं। इस संबंध में हमने गोदाम का दौरा कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। अब प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है परन्तु इनका परिवहन, खरीद और सहयोग करने वालों की गिरफ्तारी कब होगी। किसानों को न्याय नहीं मिला तो संघर्ष अनिवार्य होगा।