विजयवाडा। तेलुगू देशम पार्टी का वार्षिक तीन दिवसीय सम्मेलन महानाडु मंगलवार को संपन्न हो गया। तीन दिनों में 35 प्रस्तावों पर चर्चा के लिए रखा गया था। सम्मेलन के दौरान अधिकांश प्रस्ताव लोकसभा चुनाव से जुड़े थे। सम्मेलन के दौरान टीडीपी नेताओं पर लोकसभा चुनाव खुमार चढ़ा रहा। इस दौरान आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिलाने को लजेकर एक प्रस्ताव पास किया गया। सम्मेलन के दौरान टीडीपी को क्षेत्रीय पार्टी से राष्ट्रीय पार्टी बनाने पर भी जोर दिया गया। आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद टीडीपी का महानाडु सम्मेलन हर वर्ष आयोजित किया जाता है। आपको बता दें कि कुछ महीने पूर्व तक टीडीपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की साझेदार रही है।