नई दिल्ली। राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस ( Congress )की शिकायत से खलबली मच गई है। कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को खत लिखकर कहा है कि अमेठी में जब राहुल गांधी ( Congress President Rahul Gandhi ) मीडिया से बात रह रहे थे, उस दौरान उनके चेहरे पर कम से कम 7 बार लेजर लाइट दिखाई गई। ये लाइट कम से कम दो बार तो उनकी दायीं कनपटी पर फ्लैश होते देखी गई थी। इसका वीडियो भी सामने आ गया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि राहुल के चेहरे पर हरे रंग की लेजर लाइट कई बार फ्लैश हुई है।
वहीं गृह मंत्रालय ने इस शिकायक पर सफाई भी दे दी है। मंत्रालय ने कहा कि हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि मंत्रालय ने कहा कि SPG डायरेक्टर को जांच के लिए कहा था। जिसमें मोबाइल लाइट होने की जानकारी दी गई थी। AICC के फोटोग्राफर के मोबाइल लाइट दिखे थे।