नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गुजरात की गांधीनगर सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले भाजपा अध्यक्ष ने अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद अमित शाह ने घाटलोडिया से लेकर गांधीनगर तक 4 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। अमित शाह के नामांकर ने दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली और गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।