ग्वालियर. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, ईडी गठबंधन ने उन मुद्दों को उठाया ही नहीं है, जिन पर नरेन्द मोदी खड़े हैं। यह मोदी विरोधी एकता है। यह विचार विरोधी एकता है। जब तक ये लोग किसी विचार पर एक साथ खड़े नहीं होंगे, तब तक ये मोदी का मुकाबला नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव-2024 में विरोधियों का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा। कांग्रेस और विपक्ष की सीटें पहले से भी कम हो जाएंगी, इसलिए इस बार 400 नहीं 500 पार होगी भाजपा। वे रविवार को माधवी राजे सिंधिया को श्रृद्धांजलि देने के लिए ग्वालियर आई थीं।
विपक्षी के आरोप कि भाजपा ने अडानी और अंबानी को लाभ पहुंचाया है सवाल पर उमा भारती ने कहा, उनके कहने से कुछ नहीं होता है। इस देश में छोटे से लेकर बड़े लोगों ने कितनी तरक्की की है। भारत की तरक्की में उनका योगदान है। किसी व्यक्ति को लाभ दिया गया है ऐसा कुछ भी नहीं है।
मप्र में बच्चियों के दुष्कर्म की घटना पर उमा भारती ने कहा, यह दुखद घटना है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होना चाहिए। गुजरात हादसे पर कहा, यह बड़ा ही भयानक हादसा है। जिन लोगों की लापरवाही से हादसा हुआ उनको तो फांसी पर लटका देना चाहिए। राहुल गांधी के बयान पर उमा भारती ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी को लेकर राहुल गांधी के मन में ईष्या है। ईष्या और द्वषे के आधार पर कोई भी राजनैतिक दल का गठन करोगे वह नष्ट हो जाएगा।
उमा भारती ने कहा, मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया में एक बड़ा भविष्य देखती हूं। अमित शाह ने बहुत अच्छा किया कि वे सिंधिया को भारतीय जनता पार्टी में ले आए। राजमाता सिंधिया की इच्छा था कि माधवराव सिंधिया भाजपा में आ जाए, लेकिन वह हो नहीं सकता, लेकिन अमित शाह ने वो काम कर दिया।