इलाहाबाद. अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड में फरार आरोपी और 25 हजार के इनामी घनश्याम अग्रहरि को इलाहाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। 10 मई को राजेश श्रीवास्तव की हत्या उस समय की गई थी जब वह कोर्ट जा रहे थे। मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ था ।
अधिवक्ता हत्या कांड के मुख्य आरोपी होटल मालिक प्रदीप जायसवाल से ठेका लेकर घनश्याम ने प्रतापगढ़ के शूटरों से अधिवक्ता राजेश यादव की हत्या कराई थी।बता दें कि राजेश श्रीवास्तव और होटल मालिक प्रदीप जायसवाल के बीच होटल होटल के अवैध कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था।
गिरफ्तार घनश्याम अग्रहरि होटल मालिक प्रदीप जायसवाल और शूटरों के बीच का माध्यम था। बिचौलिए के रूप में दो लोगों का नाम सामने आया था, जिसमें एक और आरोपी की तलाश जारी है। जिसमें से एक घनश्याम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घनश्याम पर पुलिस ने 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था।

एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि शूटरों और मुख्य आरोपी होटल मालिक के बीच तालमेल बनाने वाले लोगों मे एक और व्यक्ति जिसका नाम अंजनी श्रीवास्तव है, उसकी भी तलाश जारी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि शूटरों को वाराणसी एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
राजेश श्रीवास्तव की हत्याकांड के बाद शहर भर में अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध किया था। इस हत्याकांड के बाद जिले के कप्तान आकाश कुलहरी का तबादला कर नितिन तिवारी की तैनाती की गई थी। इस मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अधिवक्ता के घर जाकर परिजनों को 20 लाख रूपये की सहायता दी थी।
BY- PRASOON PANDEY