11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

सडक़ दुर्घटना में घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत

0 वाय सेफ का ओवरब्रिज बना हादसों का डगर

Google source verification

रायगढ़. नाती को उपचार कराकर लौट रहे ग्रामीण को एक कार चालक ने ठोकर मारकर घायल कर दिया था, जिसका गहन उपचार के बाद मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नवीन जिला सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम पासीद निवासी पुरुषोत्तम पटेल पिता स्व. नंदलाल पटेल (५५ वर्ष) की बेटी की रायगढ़ के सीएसईबी कालोनी में रहती है, ऐसे में पुरुषोत्तम पटेल हमेशा उससे मिलने आता था और सप्ताहभर तक यही रहता था। ऐसे में बिते दिनों उससे मिलने के लिए आया हुआ था, इस बीच उसके नाती की तबीयत खराब होने पर विगत १४ अगस्त को बाइक से उसे अपेक्श अस्पताल उपचार कराने आया था, जहां उपचार कराने के बाद उसे लेकर सीएसईबी कालोनी स्थित घर जा रहा था। इस दौरान अभी कोतरारोड स्थिति ओवरब्रिज के तिराहा पर पहुंचा था कि पीछे से आ रहे एक कार चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे नाना-नाती सडक़ में गिर गए, ऐसे में नाती को चोट नहीं आया लेकिन पुरुषोत्तम के सिर में गंभीर चोट आने से वह अचेत हो गया। घटना की सूचना पर परिजनों ने उसे अपेक्श अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों जांच किया गया तो पता चला कि उसके सिर में ब्लड में जम गया है, जिससे वह कोमा में चला गया है। ऐसे में जब उसे होस आया तो विशेषज्ञों उसके सिर का आपरेशन कर जम ब्लड को निकाला, लेकिन उसके बाद से वह कोमा में चला गया था। ऐसे में उसका लगातार उपचार चल रहा था। इस दौरान रविवार को शाम करीब ६.३० बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली तहरीर पर जुटमिल पुलिस ने जीरो मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी कोतरारोड थाना भेजने की तैयारी में जुट गई है, ताकि मर्ग जांच कर दुर्घटनाकारित वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई हो सके।
ब्रिज तिराहा बना ब्लैक स्पाट
उल्लेखनीय है कि कोतरारोड में बना वाय सेफ का ओवरब्रिज चालू होने के बाद आवागमन करने वाले वाहन चालकों को राहत तो मिल गई है, लेकिन इस ब्रिज पर न तो स्पीड ब्रेकर व न ही कोई अन्य ***** बनाया गया है, साथ ही ब्रिज के ऊपर में जहां तिराहा है वहां भी चौक जैसा निशान बनाया गया है, जिसके चलते वाहन चालक तेज गति से गाड़ी चलाते हुए ुदुर्घटना कर रहे हैं। जिससे किसी की मौत हो जा रही है तो कोई महिनों उपचार करा रहा है। हालांकि इस ओवरब्रिज के दोनों तरफ हादसे का भय बना रहता है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस प्रशासन कोई पहल नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।