11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

ट्रेनों की लेट लतीफी से 400 परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ सिविल जज की परीक्षा देने से वंचित

देश के अलग-अलग राज्यों के छात्रों ने रायपुर के लिए ट्रेन पकड़ी थी। रायपुर में इस परीक्षा के लिए 37 सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी थी। लेकिन, परीक्षार्थी शाम 5 बजे तक रायपुर पहुंचते रहे। फिर क्या था? स्टेशन पर ही बवाल कट गया। स्टूडेंट्स ने परिचालन अधिकारी का दफ्तर घेरकर जमकर नारेबाजी की।

Google source verification

रायपुर। देश के अलग-अलग राज्यों के छात्रों ने रायपुर के लिए ट्रेन पकड़ी थी। रायपुर में इस परीक्षा के लिए 37 सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी थी। लेकिन, परीक्षार्थी शाम 5 बजे तक रायपुर पहुंचते रहे। फिर क्या था? स्टेशन पर ही बवाल कट गया। स्टूडेंट्स ने परिचालन अधिकारी का दफ्तर घेरकर जमकर नारेबाजी की।


बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने रविवार को सिविल जज के 48 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। इसमें शामिल होने के लिए दिल्ली व अन्य राज्यों के छात्र रायपुर आ रहे थे। ये समता, अमरकंटक और टाटा इतवारी एक्सप्रेस में सवार थे। ये ट्रेनें जब तक रायपुर स्टेशन पहुंचीं, परीक्षा खत्म हो चुकी थी। कई परीक्षार्थी लंबे वक्त से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इनमें तो कई ऐसे थे जो छत्तीसगढ़ के ही थे और परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली कोचिंग करने गए थे। ट्रेन लेट होने की वजह से एग्जाम छूटा तो सारा गुस्सा रेलवे के अधिकारियों पर ही फूट पड़ा। स्टेशन के वीआईपी गेट के पास बने कार्यालय के बाहर परीक्षार्थियों ने घंटों तक जमकर हंगामा किया।