रायपुर. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ने प्राइवेट स्कूलों की फीस में लगातार हो रही बढ़ोतरी रोकने समेत विभिन्न मांगों को लेकर छात्र रैली निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकारी स्कूलों को निजी हाथों में सौंपने की नीति आयोग की सिफारिश तुरंत रद्द करने की मांग, पहली से आठवीं तक पास-फेल प्रणाली फिर से शुरू की जाए एवं सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर सुविधाओं की मांग की। उनका कहना है कि प्राइवेट स्कूल नियमों की अनदेखी कर लगातार फीस बढ़ोतरी कर रही है। साथ ही सरकार भी बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है।