Asia Cup Final 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप फाइनल अपने नाम कर लिया। इस बड़ी जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिला। वहीं रायपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए और ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाने लगे। जगह-जगह पटाखे फोड़े गए, मिठाइयां बांटी गईं और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल गूंज उठा। इस जीत ने न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों बल्कि पूरे देशवासियों का दिल जीत लिया।