13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Video Story: देखिए अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कब्जे से मुक्त हुईं सड़कें

प्रदेश में सरकार बदलते ही प्रशासन एक्शन मोड पर आ है। राजधानी रायपुर में मंगलवार सुबह से रात तक राजस्व अधिकारी, निगम अधिकारी और पुलिस फोर्स ने मिलकर शहर के कई हिस्सों में कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने से लेकर गुंडे-बदमाशों को पकड़कर उनकी परेड कराई गई। निगम के दस्ते ने मोतीबाग चौपाटी, जीई रोड, तेलीबांधा, माना कैम्प, संतोषीनगर, एनआईटी, साइंस कॉलेज के सामने समेत शहर के कई हिस्सों में अवैध ठेले-खोमचों पर कार्रवाई की।

Google source verification

प्रदेश में सरकार बदलते ही प्रशासन एक्शन मोड पर आ है। राजधानी रायपुर में मंगलवार सुबह से रात तक राजस्व अधिकारी, निगम अधिकारी और पुलिस फोर्स ने मिलकर शहर के कई हिस्सों में कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने से लेकर गुंडे-बदमाशों को पकड़कर उनकी परेड कराई गई। निगम के दस्ते ने मोतीबाग चौपाटी, जीई रोड, तेलीबांधा, माना कैम्प, संतोषीनगर, एनआईटी, साइंस कॉलेज के सामने समेत शहर के कई हिस्सों में अवैध ठेले-खोमचों पर कार्रवाई की। इससे सड़कें चौड़ी नजर आने लगी और यातायात जाम से निजात मिल गई। मंगलवार की शाम कलेक्टर ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक ली। बैठक से निकल कर ही सभी एडीएम और पुलिस अधिकारियों ने शहर की सड़कों में अतिक्रमण हटाने से लेकर देर रात खुलने वाले बाजारों पर भी सख्ती दिखाई। कलेक्टर ने बैठक में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि रात 11 बजे के बाद दुकानें खुलेंगी तो सख्त कार्रवाई की जाए। जिन पुलिस अधिकारियों के क्षेत्र में लापरवाही हुई तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हालत में अब देर रात तक दुकानें नहीं खुली रहेंगी। शहर में अब रात 11 बजे तक बाजार बंद होगा। इसके साथ ही अवैध अतिक्रमणों पर भी तेजी से कार्रवाई होगी। बैठक में पुलिस के अधिकारियों सहित नगर निगम रायपुर और बिरगांव के अधिकारी भी मौजूद रहे।