10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Cabinet Decisions: आत्मसमर्पित नक्सलियों के केस खत्म करने छत्तीसगढ़ में बनेगी कैबिनेट कमेटी

Raipur: सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।

Google source verification

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 10 दिसंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ कैबिनेट (Chhattisgarh Cabinet) की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों के विरुद्ध पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरणों के निराकरण/वापसी संबंधी प्रक्रिया को अनुमोदित किया गया। सरेंडर नक्सलियों (Surrender Naxalites) के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों की समीक्षा एवं परीक्षण के लिए, जिन्हें न्यायालय से वापस लिया जाना है, मंत्रिपरिषद उप समिति (Council of Ministers Sub-Committee) के गठन को स्वीकृति दी गई। यह समिति परीक्षण उपरांत प्रकरणों को मंत्रिपरिषद के समक्ष प्रस्तुत करेगी। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्रिपरिषद के निर्णय (Cabinet Decisions) के बारे में बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों के प्रकरण वापसी की प्रक्रिया के लिए जिला स्तरीय समिति के गठन का भी प्रावधान किया गया है। यह समिति आत्मसमर्पित नक्सली के आपराधिक प्रकरणों (Criminal Cases) की वापसी के लिए रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय (PHQ) को प्रस्तुत करेगी।

यह भी पढ़ें : ज्ञानपीठ अवॉर्डी साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल के बेहतर इलाज के सीएम साय ने दिए निर्देश