CG News: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल चोरी हो जाने के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री केदार कश्यप ने इस मुद्दे पर चुटकी लेते हुए सवाल उठाया है कि दीपक बैज यह स्पष्ट करें कि उनके मोबाइल में ऐसा क्या था, जिसे उनके ही पार्टी के नेता जानना चाहते हैं।
CG News: केदार कश्यप ने सीधे तौर पर कांग्रेस के भीतर की उठापटक की ओर इशारा करते हुए कहा, “क्या दीपक बैज को शक है कि उनके मोबाइल की चोरी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव या कोई अन्य कांग्रेस नेता शामिल है? क्या उनके फोन में कोई ऐसा राज छिपा है जिसे कांग्रेस के ही लोग उजागर करना चाहते हैं?