रायपुर. पेयजल आपूर्ति की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम का जल विभाग जूझ रहा है। नई पानी टंकियों की पाइप लाइन में इंटर कनेक्शन का काम चल रहा है, लेकिन मंगलवार को सीएम हाउस जाने वाली रोड पर काम के दौरान सैकड़ों लीटर पानी सड़क पर बहा। इस दौरान हल्ला ये हुआ कि अमृत मिशन की पाइप लाइन फूट गई, लेकिन मेन लाइन से इंटर कनेक्शन किया जा रहा था, जिससे सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो गया, क्योंकि सुबह का वक्त था। इसलिए सिविल लाइंस क्षेत्र में सुबह की जलापूर्ति कई जगह प्रभावित हुई।
नगर निगम अमृत मिशन योजना की कई नई पानी टंकियों से अभी तक जलापूर्ति की सप्लाई लोगों के घरों तक नहीं कर पाया है। जबकि यह प्रोजेक्ट सालभर पहले ही पूरा हो जाना था। इस समय जिन पानी टंकियों से टे स्टिंग करके इंटर कनेक्शन का काम कराया जा रहा है, लेकिन इसकी सूचना लोगों को नहीं दी जा रही है। यह काम ऐसे वक्त शुरू करा दिया जाता है, जब सुबह के वक्त लोगों के घरों में पानी दिया जाता है। सिविल लाइन जैसे वीआईपी क्षेत्र में बैरनबाजार टंकी से सप्लाई होती है। इसी मेन लाइन को फोड़कर इंटर कनेक्शन का काम सुबह 5 बजे से चालू कर देने के कारण इंटर कनेक्शन का काम चालू करा देने से पानी रेल बहने लगा मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बंगले के आसपास के घरों में सप्लाई बंद हो गई। इस दौरान हजारों लीटर पानी नाली में बहता रहा।
बगैर सूचना निगम करा रहा इंटर कनेक्शन
नगर निगम बगैर सूचना जारी किए ही नई पानी टंकी से मेन लाइन का इंटर कनेक्शन करा रहा है। सप्ताहभर पहले ऐसा ही डंगनिया क्षेत्र में लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ा। वैसी ही िस्थति सिविल लाइन जैसे क्षेत्र में उत्पन्न हुई है। इस क्षेत्र में कई अ धिकारी और कर्मचारी रहते हैं, उनके घरों में पानी सप्लाई बंद होने के कारण नगर निगम में हड़कंप मच गया। क्योंकि सरकारी आवासों में बोर जैसी सुविधा नहीं है।
सिविल लाइन में पाइप लाइन नहीं फूटी थी, ब ल्कि इंटर कनेक्शन कराया जा रहा है। इस वजह से आपूर्ति कुछ प्रभावित हुई, लेकिन शाम के समय सामान्य हो गई।
– अंशुल शर्मा, सहायक अभियंता अमृत मिशन