6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

‘भेंट-मुलाकात नहीं, सेट-मुलाकात’ कर रही कांग्रेस

युवाओं से सीधे संवाद के ताजा अभियान पर भाजपा का कटाक्ष

Google source verification

रायपुर. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू किए गए युवाओं से सीधे संवाद के ताजा अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री बघेल अब भेंट-मुलाकात नहीं, सेट-मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी सवाल में मुख्यमंत्री बघेल को अब पौने पांच साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद युवाओं की याद आई है, लेकिन भेंट मुलाकात नाम पर सेट मुलाकात का मुख्यमंत्री बघेल का यह सियासी ड्रामा पूरी तरह फ्लॉप शो साबित होगा। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि मुख्यमंत्री के इस ‘सेट मुलाकात’ में प्रदेश के युवा इन सारे मुद्दों पर मुख्यमंत्री बघेल से खुलकर चर्चा करें और युवाओं के भविष्य को दांव पर लगाने वाले मुख्यमंत्री से सवाल पूछें। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ठोकने ने कहा कि प्रदेश में व्यापमं और पीएससी की भर्ती परीक्षाओं में हुई और हो रहीं अनियमितताएँ जगजाहिर हैं। सारी गड़बडिय़ां आईने की तरह पूरे प्रदेश को साफ-साफ दिख रही है, लेकिन मुख्यमंत्री बघेल कार्रवाई के लिए सबूत मांग रहे हैं।