रायपुर. नगर निगम का संस्कृति विभाग सभी 70 वार्डों में दो-दो पुराने पेड़ों और कुंओं का संरक्षित करने का काम पहली बार करने जा रहा है। विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी की अध्यक्षता में आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित अफसरों की बैठक में 6 से 7 वार्डों में यह काम शुरू कराने पर मुहर लगी। इस दौरान यह भी तय किया गया है कि अगले डेढ़ से दो महीने के अंदर सभी वार्डों में इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है, जिसमें लगभग 1 करोड़ रुपए खर्च होगा।
निगम में संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने कहा कि पुराने पेड़ और कुंए हमारी संस्कृति के धरोहर हैं। इनके संरक्षण से सभी वार्डों में अपनी पहचान बढ़ेगी। ऐसे पुराने पेड़ों के ग्रेटिंग-पेंटिंग करके सुंदर बनाना है। कुंओं का संरक्षण होने से जलस्तर और निस्तारी की सुविधा वार्ड के लोगों को मिलेगी। मंगलवार को निगम मुख्यालय में हुई बैठक में आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता हेमन्त शर्मा सहित सभी जोन कमिश्नर उपस्थित थे।
140 पेड़ और इतने ही कुंओं का संरक्षण
अगले डेढ़ माह के भीतर हर वार्ड में दो-दो पेड़ और दो-दो कुंओं का संरक्षण करवाने के लिए सभी जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया गया, ताकि सभी वार्डों में वार्डवासियों को पुराने कुंओं के पुनर्जीवित होने से निस्तारी योग्य पानी गर्मी के मौसम में उपलब्ध हो सके। पुराने पेड़ों के चारों ओर चबूतरे आदि बनवाकर उन्हें सुन्दर स्वरूप दिया जाए, ताकि लोग कुछ समय वहां बिता सकें।