राजधानी में स्टंटबाजी करने वालों पर पुलिस ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नवा रायपुर में तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए दूसरों की जान को खतरे में डालने और स्टंटबाजी करने वाले 16 बाइकर्स को पुलिस ने पकड़ा। उनके खिलाफ थानों में अलग से अपराध दर्ज कराया गया। पहले केवल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती थी। लेकिन अब मोटर व्हीकल एक्ट के अलावा अलग से अपराध दर्ज किया जा रहा है।