अयोध्या के लिए शहर से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ। इसके लिए अयोध्या स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। दुर्ग से पहली ट्रेन रविवार को चली। ट्रेन रायपुर पहुंची, तो इसमें सवार होने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोग पहले से तैयार होकर स्टेशन में खड़े थे। दुर्ग से पहुंचने के बाद रायपुर स्टेशन में ट्रेन करीब आधा घंटे रूकी रही। इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी अफरातफरी मची रही। हालांकि आयोजन समिति की ओर से पूरी व्यवस्था की गई थी।