CG News : छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन (Dongargarh Railway Station) में आरपीएफ के एक जवान की सतर्कता से एक व्यक्ति को नया जीवन मिला है। 5 फरवरी को सुबह पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस (Puri Ahmedabad Express) डोंगरगढ़ स्टेशन से जैसे ही छूटी, एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान संतुलन खो बैठा। वह बोगी के गेट का हैंडल को पकड़े हुए घिसटने लगा। प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ (RPF) के प्रधान आरक्षक प्रशांत दलाई ने यह देखकर दौड़ लगाई और ट्रेन (Train) के साथ घिसट रहे यात्री को सुरक्षित खींच लिया। उसकी सतर्कता और सूझबूझ से रेल यात्री की जान बच गई। यह घटना डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई।