रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकू रखकर रंगदारी दिनाने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को उरला पुलिस ने चाकू रखकर घूमने वाले आदतन बदमाश को पकड़ा है। आरोपी का नाम पुलिस मोहम्मद जुबेर बता रही है। आरोपी जुबेर से पुलिस ने बटनदार चाकू बरामद किया है। जुबेर पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी इलाके का आदतन बदमाश है। जुबेर पूर्व में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।