31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

हेलिकॉप्टर हादसे पर कैप्टन दिव्य शंकर मिश्रा ने कहा- तोड़फोड़ की आशंका से इनकार नहीं

Ahmedabad Plane Crash: छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व स्क्वाड्रन लीडर, पूर्व चीफ पायलट और BJD विधायक कैप्टन दिव्य शंकर मिश्रा कहते हैं की दुर्घटना के पीछे कई कारण हो सकते हैं।

Google source verification

Ahmedabad Plane Crash: छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व स्क्वाड्रन लीडर, पूर्व चीफ पायलट और BJD विधायक कैप्टन दिव्य शंकर मिश्रा कहते हैं की दुर्घटना के पीछे कई कारण हो सकते हैं। सबसे पहले – तोड़फोड़ से इनकार नहीं किया जा सकता। ईंधन के नमूनों की जांच की जानी चाहिए कि ईंधन सही था या दूषित। टीम को यह सुनिश्चित करने के लिए ये नमूने लेने चाहिए कि कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।

एक तकनीशियन इंजन पर काम करता है – अगर यह एक हाई-बाईपास टर्बोफैन इंजन है, जो सबसे आधुनिक में से एक है, तो इसका थ्रस्ट पायलटों के लिए सबसे अधिक होता है। ऐसे विमानों में, यदि एक इंजन विफल हो जाता है, तो दूसरा पूरा भार उठा सकता है और विमान को सुरक्षित रूप से उतार सकता है। इस विमान में दो अलग-अलग ईंधन लाइनें थीं; किसी ने ईंधन लाइन को पंचर कर दिया होगा। सब कुछ देखते हुए, इस तरह के विमान में सामान्य परिस्थितियों में ऐसी दुर्घटना होने की कोई संभावना नहीं है।