दिनेश यदु @ रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरे को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से अलर्ट जारी किया है। इसके चलते चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी और गृह मंत्री के दौरे में कोई चूक न हो, इसके लिए कई भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।इसके अलावा साढ़े तीन हजार के करीब पुलिस सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।
गृह मंत्री अमित शाह माँ दन्तेश्वरी हवाई अड्डा से सीधे आराध्य देवी माँ दन्तेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर सीआरपीएफ के स्थापना दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग। करनपुर स्थिति सी आर पी कैम्प में ही विश्राम करेंगे। छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की 84वें स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के 30 घंटे पहले गुरुवार को गृह मंत्रालय की विशेष टीम बस्तर पहुंची।