रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर निवासी अंजलि मिश्रा का कहना है कि इस स्वतंत्रता दिवस हम लोगों को एक प्रॉमिस जरूर करना चाहिए कि देश की तरीकी लिए अपना योगदान जरूर दें। यह जरुरी नहीं की सिर्फ देश प्रेम के लिए बॉर्डर पर जाना, मर मिटने से ही आप देश सेवा कर सकते हैं। दिन भर के छोटे-छोटे कामों से भी आप देश की तरीकी में हेल्प कर सकते हैं। जैसे कि कूड़ा यहाँ-वहां न फेंकना, ट्रैफिक रूल फॉलो करना, टैक्स टाइम से देना। इसके अलावा देश के लिए कुछ ऐसा करें काम जिससे हमें खुद पर हो नाज हो।
जय हिन्द..