23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

एक तरफ इंटर कनेक्शन तो दूसरी तरफ फूट रही पाइप

- कई घरों में दो दिन पानी की पतली धार पहुंची

Google source verification

रायपुर. नगर निगम अमृत मिशन के तहत शहर के लोगों को पीने के लिए भरपूर पानी देने के लिए एक तरफ इंटर कनेक्शन का काम शुरू किया हुआ है तो दूसरी तरफ पाइप लाइन क्रेक हो रही है। इससे सैकड़ों लीटर पानी सड़क पर बह जाता है। नतीजा, लोगों के घरों के नलों की धार काफी पतली हो जाती है। ऐसी परेशानी लोगों को शहर में कहीं न कहीं हमेशा झेलनी पड़ती है।

मोतीबाग में नई पानी टंकी से सप्लाई होने के साथ ही शहर के पुरानी बस्ती सहित बड़ी आबादी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सामान्य होने लगी थी, लेकिन उस टंकी की मेन लाइन मोतीबाग क्षेत्र में ही फूट जाने से लगातार पानी सड़क पर बहा, जिससे बनाने के लिए निगम का अमला मैदान में उतरा। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद ही सुधारी जा सकी। इस दौरान सुबह और शाम के समय होने वाली पानी की आपूर्ति कई कॉलोनियों और मोहल्लों में बाधित रही। क्योंकि लेट एरिया में पानी पहुंचते-पहुंचते नलों की धार पतली हो गई। लोग दो-तीन बाल्टी ही पानी भर पाए कि एक घंटे की सप्लाई बंद हो गई है। सड़क के बीच में पानी की मोटी धार बहने के कारण लोग इधर-उधर से निकलते हुए देखे गए। जोन 4 के अधिकारियों के अनुसार मेन लाइन में लीकेज की समस्या थी। पाइप लाइन फूटी नहीं थी। उस हिस्से को रात में ही सुधारने का काम कराया गया।