Raipur News : जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा अपने प्रवास के दौरान बुधवार को जिला मुख्यालय से तकरीबन 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम कोकोड़ी में निर्माणाधीन मक्का प्रोसेसिंग प्लांट पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माण कार्य की स्थिति देखने के साथ ही निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से चर्चा की और उनसे समय पर मजदूरी भुगतान हो रहा है कि नहीं पुछ लिया। वही इसी परिसर में कुछ किसान भी मौजूद थे उनसे भी मंत्री ने बात की तो इन किसानों ने बताया कि अब तक मक्का की खरीदी नहीं हो पाई है जिससे वे थोड़े परेशान हैं जिस पर मंत्री ने जल्द खरीदी करने की बात कहते हुए वहां से चलते बने। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन इस प्रोसेसिंग प्लांट को जून माह में शुरू करने की तैयारी में था लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के चलते यह प्रक्रिया आगे चल गई है।