रायपुर। प्रख्यात लोक गीत व भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने रायपुर में कहा कि मुझे सही समय पर यह अहसास हो गया कि करना क्या है। मैं जिस दिशा में जा रही हूं उसमें आनंद आ रहा है। एक सवाल पर बोलीं- पढ़ाई के लिए दिमाग का शांत होना जरूरी है। इसलिए आप किसी भी वक्त पढ़ाई करने खुद को तैयार कर सकते हैं। मैं अपने वीडियो की एडिटिंग से लेकर पब्लिशिंग तक का काम खुद करती हूं। इसलिए जितना ज्यादा काम होता है उतना टाइम मोबाइल पर देना होता है।