नवनिर्वाचित विधायक एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) ने मंगलवार को रायपुर में कहा कि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ऐतिहासिक जनमत प्रदान किया है। शपथ ग्रहण समारोह भी ऐतिहासिक होने वाला है। रायपुर के विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में यह शपथ ग्रहण समारोह होना है इसमें आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा (JP Nadda), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री, अनेक केंद्रीय मंत्री, कई केंद्रीय नेता और प्रदेशभर से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होने वाले हैं। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या विपक्ष (Opposition in CG) के लोगों को भी शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा ब बनने के लिए न्योता दिया जाएगा तो उन्होंने कहा कि हमने तो पूरे प्रदेश की जनता को ऩ्योता दिया है। ऐसे में विपक्ष (Opposition in CG) भी इसी में शामिल है।