7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

दिसंबर में ही पूरी होंगी कई भाजपा की गारंटी : मांडविया

मोदी की गारंटी जनता के कल्याण का रोडमैप

Google source verification

रायपुर.
भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ चुनाव सह प्रभारी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव में भाजपा की जीत की बुनियाद तैयार हो चुकी है। 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान में जनता छत्तीसगढ़ को कुशासन से मुक्त करने, विकास की बुलंद इमारत खड़ी करने आतुर है। छत्तीसगढ़ में अंधेरा छंट रहा है। सूरज निकलने वाला है। कमल खिलने वाला है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आज शाम चुनाव प्रचार थमने के पूर्व भाजपा का चुनाव प्रचार जनता को उसकी और राज्य की बेहतरी के हमारे संकल्प से परिचित कराने के लिए था कि छत्तीसगढ़ जिस भाजपा ने बनाया है, वही छत्तीसगढ़ राज्य को संवार सकती है। छत्तीसगढ़ के जन जन का जीवन स्तर ऊंचा उठा सकती है। हम अपने प्रयासों में सौ प्रतिशत सफल रहे हैं।
मांडविया ने कहा कि भाजपा की चुनावी रणनीति सफल रही है। हम जनता के बीच, जनता के मुद्दे लेकर, जनता की आवाज बनकर पहुंचे। विगत दिनों भाजपा बस्तर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में मां दंतेश्वरी के आंगन से और छत्तीसगढ़ के दूसरे हिस्से जशपुर से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की अगुवाई में मां खुड़िया रानी देवी का आशीर्वाद लेकर परिवर्तन यात्रा निकाली थी। जिसे हमने रतनपुर में मां महामाया के चरणों में मोदी जी की गारंटी के रूप में समर्पित किया। उसे जिस प्रकार जनता का आशीर्वाद मिला उस परिवर्तन यात्रा में जिस प्रकार का जन सैलाब उमड़ा परिवर्तन यात्राएं समापन पर आते आते परिवर्तन की आंधी में बदल गई। भाजपा की चुनावी रणनीति अच्छे और सच्चे संकल्प के साथ जनता से जुड़ने की रही, जिसमें हम शत प्रतिशत सफल रहे हैं।

मोदी की गारंटी जनता के कल्याण का रोडमैप
मांडविया ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र मोदी जी की गारंटी- 2023 छत्तीसगढ़ के विकास और छत्तीसगढ़ की जनता के कल्याण का रोडमेप है। हमारा विजन उस राज्य के सम्पूर्ण विकास का है, जो राज्य हमने बनाया है। हमारे संकल्प पत्र ने हमारी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस को अपनी तथाकथित गारंटियां और घोषणा पत्र बदलने मजबूर कर दिया। यह भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार की गारंटी है।

ये गारंटी दिसंबर में पूरी होगी

मांडविया ने कहा कि 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनते ही पूरा दिसंबर माह भाजपा के लिए मोदी की गारंटी पूरा करने का होगा । 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनते हैं पहले कैबिनेट में 18 लाख आवास के लिए हम राशि जारी करेंगे और गरीब को आशियाना देना सुनिश्चित करेंगे दूसरा काम करेंगे छत्तीसगढ़ के युवाओं को न्याय देंगे । पीएससी परीक्षा में छत्तीसगढ़ के युवाओं का हक मारते हुए इस कांग्रेस ने अपने चहतों को उपकृत किया है इन घोटाले की तुरंत जांच कर दोषियों को सजा देंगे
25 दिसंबर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन, सुशासन दिवस के अवसर पर किसानों को 2 साल का बोनस देंगे। छत्तीसगढ़ के धान बेचने वाले प्रत्येक किसान को 65100 रु प्रति एकड़ एक मुश्त सीधा किसानों के खाते में डालेंगे। छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए प्रति माह देने का संकल्प पूरा करेंगे। यह बीजेपी का संकल्प है मोदी जी की गारंटी है कि दिसंबर माह छत्तीसगढ़ वासियो के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।