दिनेश यदु @ रायपुर. महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत राज्य को केंद्र से वर्ष 2022- 23 के लिए श्रमिक बजट में 12 करोड़ मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य मिला था। मात्र 6 माह में ही छत्तीसगढ़ ने केंद्र से प्राप्त मानव दिवस लक्ष्य पूर्ण कर लिया है। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अशोक कुर्रे ने बताया कि यह प्रदेश में मनरेगा के संकल्प दृढ़ता और एकता से ही संभव हो पाया है। विगत एक साल से हम संघर्ष करते आ रहे हैं, सरकार के वादे अनुसार नियमितीकरण हमारी प्रमुख मांग है। वर्तमान में हमारी मांगें तो दूर, हड़ताल अवधि का भुगतान भी नहीं किया गया है। 31 मार्च तक अगर भुगतान नहीं किया गया तो इस वित्तीय वर्ष का लगभग 60 करोड़ रुपए की राशि जो केंद्र से भुगतान होना है वो स्वत: ही लैप्स हो जाएगी।