31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

वीडियो देखें: स्टेशन पर एनएसयूआई ने किया हनुमान चालीसा पाठ, ये थी वजह….

रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दोपहर एक बजे एनएसयूआई ने अनोखा प्रदर्शन किया। ट्रेन कैंसिलेशन एवं लेटलतीफी के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्लेटफार्म में हनुमान चालीसा का पाठ कर भाजपा नेताओं की सद्बुद्धि देने की कामना की। चालीसा पाठ की आवाज सुनकर यात्री भी उन्हें एकटक देखते रहे। पुलिस की भी पैनी नजर थी। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की बहस भी हुई। कुछ देर तक चालीसा पाठ पढ़ने के बाद कार्यकर्ता वहां से चले गए।

Google source verification

रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दोपहर एक बजे एनएसयूआई ने अनोखा प्रदर्शन किया। ट्रेन कैंसिलेशन एवं लेटलतीफी के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्लेटफार्म में हनुमान चालीसा का पाठ कर भाजपा नेताओं की सद्बुद्धि देने की कामना की। चालीसा पाठ की आवाज सुनकर यात्री भी उन्हें एकटक देखते रहे। पुलिस की भी पैनी नजर थी। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की बहस भी हुई। कुछ देर तक चालीसा पाठ पढ़ने के बाद कार्यकर्ता वहां से चले गए। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से ट्रेनें घंटों लेट चल रही है। कभी ब्लॉक तो कभी पटरी मरम्मत के नाम पर ट्रेनों को रद्द करने या देरी से चलाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में ये दिक्कत और भी बढ़ गई है।