पत्रिका@रायपुर । पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के अंतर्गत में 2023-24 में हुई सेमेस्टर परीक्षा में BBA तृतीय और पंचम सेमेस्टर के परिणाम जारी कर दिया गया है. विद्यार्थियों का कहना है कि हम अच्छे से परीक्षा दिलाया है, लेकिन उनके कापी का मूल्यांकन सही तरीके से नहीं किया गया है। जिसके चलते इस तरह की समस्या आई है। ऐसे में अब उनको आगे की पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनके अनुत्तीर्ण विषयों पर पुनर्मूल्यांकन करने के लिए अवसर प्रदान किया जाए ऐसे में अगर पून: मूल्यांकन होता है, तो आवश्यक ही विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा । सोमवार को बड़ी संख्या में छात्र विश्वविद्यालय पहुंच कर अपनी मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया और जमकर नारे किये। इस प्रदर्शन में छात्र नेता पुनेश्वर लहरे वाइस चेयरमैन एनएसयूआई के नेतृत्व में सैकड़ो विद्यार्थी व ओज प्रकाश पांडे ,विधानसभा उपाध्यक्ष मनीष बांधे , अंकित बंजारे, धनंजय कोसले, विधानसभा सचिव हिमांशु तांडी सौरभ सिंह, कुनाल वर्मा ,प्रियांशु मिंज, वेदांत दीवान आदि शामिल हुए । प्रदर्शन के बाद कुलपति के नाम से ज्ञापन सौंपा।