शहर में बढ़ते क्राइम रेट को देखते हुए पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। देर रात तक घूमने-फिरने वालों की जांच शुरू कर दी है। वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। इस दौरान संदिग्ध पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों चाकूबाजी और चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस पर रोकथाम के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। सभी प्रमुख मार्गों पर चेकिंग पाइंट बनाकर जांच की जा रही है। इसके अलावा आउटर की कॉलोनियों पर भी औचक चेकिंग कराई जा रही है। इस दौरान कई आदतन अपराधी और चाकूबाज पकड़े जा चुके हैं।